महेंद्रगढ़ : आरपीएस डिग्री कॉलेज बलाना के विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में रचा इतिहास

0
540

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा गत दिवस बीएससी नॉन-मैडिकल, मेडिकल और आनर्स मैथ्स, कैमेस्ट्री, फिजिक्स व कॉमर्स, बीए छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें आरपीएस कॉलेज बलाना ने अपनी परंपरा व प्रतिष्ठा के अनुसार परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थी पूरे विश्वविद्यालय में टॉप रहे। बीएससी मेडिकल में छात्रा रिंकू 94.55 प्रतिशत व बीएससी आनर्स कैमेस्ट्री में मन्जू 92.44 प्रतिशत अंक लेकर पूरे विश्वविद्यालय में टॉप पर रही। इस अपार खुशी पर कॉलेज के फाऊण्डर डायरेक्टर डा. ओपी यादव ने सभी श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी। कॉलेज डीन डा. यशपाल शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरपीएस डिग्री कॉलेज का परीक्षा परिणाम पूरे विश्वविद्यालय में बेहतरीन रहा। बीएससी मेडिकल में छात्रा रिंकू पुत्री अशोक कुमार 94.55 प्रतिशत अंक लेकर इलाके की शान बनी। मुस्कान पुत्री राजेश कुमार 91.31 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अपर्णा पुत्री पवन कुमार 91.10 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। बीएससी नॉन-मेडिकल में छात्रा अंशु कौशिक 83.24 प्रतिशत अंक से प्रथम मोनिका 84 प्रतिशत अंक से द्वितीय व अमिशा 82.96 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। बीएससी आॅनर्स कैमेस्ट्री में छात्रा मंजू 92.44 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्रिया 90.35 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व कृति 86.44 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। बीएससी आॅनर्स मैथ्स में छात्रा दीपिका 88.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, शालू 85.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व पूजा 81.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। बीएससी आॅनर्स फिजिक्स में छात्रा सिमरन 87.85 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कीर्ति 86.96 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व अंजलि 84.85 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही। इस प्रकार बीकॉम छठे सेमेस्टर में छात्रा सुप्रिया 79.83 से प्रथम व निकिता 79 प्रतिशत से दूसरे स्थान पर रही। बीए छठे सेमेस्टर में निकिता 74.25 प्रतिशत से प्रथम, प्रियंका 73.75 प्रतिशत से द्वितीय स्थान हासिल किया। बीएससी आॅनर्स कैमेस्ट्री में विषय इनआॅर्गेनिक कैमेस्ट्री, आॅनर्स फिजिक्स में विषय इलैक्ट्रोनिक मैग्नेटीक थ्योरी, आॅनर्स मैथ्स में विषय डायनोमिक्स, बीए में विषय इतिहास व अर्थशास्त्र का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस प्रकार छठे सेमेस्टर बीएससी मेडिकल, नॉन-मेडिकल, आॅनर्स मैथ्स, कैमेस्ट्री, फिजिक्स व कॉमर्स, बीए के विषयानुसार परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा। आरपीएस कॉलेज के सीईओ मनीष राव ने बताया कि कठिन व सार्थक परिश्रम से किया गया कार्य हमेशा सकारात्मक बुलंदियों को छुता है। किसी भी देश प्रदेश को शिखर पर ले जाने के लिए शक्षैणिक ढांचा सुदृढ़ करना अनिवार्य होता है। उसी के परिणाम स्वरूप आरपीएस कॉलेज अपनी कड़ी मेहनत के फलस्वरूप क्षेत्र व देश प्रदेश की प्रतिभाओं को निखार कर नये भारत व राष्ट्र निर्माण में सदा लग्नशील रहेगा। परीक्षा परिणाम पर आरपीएस संस्था सीईओ मनीष राव, कॉलेज डायरेक्टर महेश यादव, रजिस्ट्रार डा. देवेन्द्र यादव, प्रिंसिपल डा. देवेन्द्र कादयान, विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र जिन्दल, अर्चना साहू, डा. डीआर भारद्वाज, डा. राजेश डागर, मोहित सेठिया, वाईपी सिंह, डा. विवेक, डा. विकास, देवेन्द्र, नरेश कुमार, राकेश कुमार, हंसराज, मंजीत कुमार, हरिप्रकाश जोशी, सज्जन शास्त्री, भूपेंद्र कुमार, नीलम कुमारी व सभी शिक्षकों व क्लर्क रामोतार यादव, राकेश यादव, मन्जीत गोठवाल ने खुशी जाहिर करते हुए अभिभावकों व विद्यार्थियों को श्रेष्ठत्तम परीक्षा परिणाम की बधाई दी तथा सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।