आज समाज डिजिटल,कुरुक्षेत्र:
झांसा रोड श्याम कालोनी स्थित महंत प्रभात पुरी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को पिपली चिड़िया घर का विजिट किया। प्राचार्य भजन राठोर ने बताया कि बच्चों कि यह यात्रा दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण में कक्षा सात से बारह व दूसरे चरण में कक्षा एक से छ: की छात्राओं ने जू का अवलोकन किया। साथ गई अध्यापिकाओं ने गाईड की भुमिका निभाते हुए बच्चों को चिड़िया घर में उपस्थित पशु- पक्षियों के बारे में विस्तार से बताया।
मौसम व जीव- जन्तु, पशु -पक्षी को देखने का भरपूर आनंद लिया
बच्चों ने शेर, बाघ, गीदड़,दरियाई घोड़ा, घड़ियाल,बंदर, लंगूर,मोर व ब्लैक तीतर आदि अनेकों पशु पक्षियों को देखा व जाना।बच्चों को यह भी बताया गया कि पशु-पक्षी किस प्रकार पर्यावरण के संरक्षण में सहायता करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन प्रेमी होना चाहिए। जंगल, पेड़ पौधे हमें काटने नहीं चाहिए ताकि जीव सुगमता से रह सकें। राठोर वें बताया कि बच्चों ने सुंदर प्रकृति, स्वच्छ वातावरण, अच्छे मौसम व जीव- जन्तु, पशु -पक्षी को देखने का भरपूर आनंद लिया। यह विजिट बच्चों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के अलावा एक बदलाव के रूप में अतिरिक्त उर्जा का काम भी करेगी। इस अवसर पर टूर की नोडल अधिकारी ज्या वत्स व अंजू रानी के अलावा सरिता शर्मा, डा. संतोष शर्मा, कुसुम शर्मा,रितू धीमान,अनु पाहवा, अमिता रानी, ज्योति रानी, रेखा रानी,सीमा शर्मा व सुमन धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत