इशिका ठाकुर,करनाल:
गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल नेे एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में पहले दस में से पांच स्थानों पर मैरिट में स्थान बनाकर एक बार फिर अपना परचम लहराया है। प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि हमारी छात्रा रीतु ने एमए पंजाबी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और इनके अतिरिक्त चार अन्य विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय की टॉप मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने मिठाई खिलाकर मैरिट में आए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाली छात्रा रीतु को अपनी तरफ से 25 हजार रुपए नकद ईनाम देने की घोषणा की।
रीतु ने एमए पंजाबी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जीता गोल्ड
प्राचार्य उा. गुरिंद्र सिंह ने बताा कि रीतु ने 73.05 प्रतिशत अंकों के साथ कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में पहला स्थान एवं गोल्उ मैडल प्राप्त किया जबकि रजवंत कौर ने 71.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा, मीनाक्षी ने 70.8 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा, मनदीप कौर ने 68.8 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवा तथा कंवलजीत कौर ने 67.25 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त सोनिया ने 11वां स्थान तथा हरप्रीत कौर ने 12वां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पंजाबी विभाग से डा. प्रवीण कौर, प्रो.जतिंद्रपाल सिंह तथा प्रो. प्रीतपाल सिंह मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा को मिठाई खिलाते प्रधान सरदार कंवर जीत सिंह प्रिंस वा प्राचार्य डॉ गुरिंदर सिंह।
ये भी पढ़ें : हृदय रोग और उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाना जरूरी : डॉ. प्रतिभा वर्मा
ये भी पढ़ें : असंध में 3 अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, गिराए अवैध निर्माण
ये भी पढ़ें :घरवाले बनाना चाहते थे बिजनेसमैन, छुप-छुपकर सीखा जादू और बन गए जादूगर सम्राट शंकर
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं