गगन बावा, गुरदासपुर :
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में जिया लाल मित्तल स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, जिसमें कामर्स स्ट्रीम में जानवी महाजन ने 98% अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, लविका ने 96.4 % अंक प्राप्त कर दूसरा, और भव्य ने 95.6 % अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आर्ट्स स्ट्रीम में नमरित कौर ने 96.4 % अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, जसविंदर ललोत्रा ने 93 % लेकर दूसरा और बलप्रीत कौर ने 87 .8 % अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मेडिकल स्ट्रीम में सिमरनजीत कौर ने 96.2 % अंक लेकर स्कूल में पहला, प्रभलीन कौर ने 95.4 %अंक लेकर दूसर और ट्विंकल ने 92.9 % अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
नॉन मेडिकल स्ट्रीम में प्राची ने 96 % अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला, गुरप्रीत ने 93.8 % अंक प्राप्त कर दूसरा और तनीषा ने 91.8 % अंक लेकर स्कूल में तीसरा प्राप्त स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त स्कूल के 90 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक और 44 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर बढ़िया प्रदर्शन किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन बाल कृष्ण मित्तल (सेक्रेटरी (डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली) क्षेत्रीय निर्देशिका श्रीमती नीलम कामरा, मैनेजर श्रीमती नीरू चड्ढा और स्कूल के प्रिंसिपल राजीव भारती ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी और साथ ही उन्हें भविष्य में इसी तरह मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।