साइंस प्रतियोगिता में छाए जाट कॉलेज के छात्र

0
341
Students Of Jat College Dominated In Science Competition
Students Of Jat College Dominated In Science Competition

आज समाज डिजिटल, Rohtak News: अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने साइंस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कॉलेज का नाम रोशन किया है। शनिवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनको बधाई दी।

ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है : मेयर रेनू बाला गुप्ता

विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

Students Of Jat College Dominated In Science Competition
Students Of Jat College Dominated In Science Competition

डॉ. मोनिका ने बताया कि गत दिवस महारानी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय साइंस प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी आनंद, हर्षित, निकिता ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. मनीषा दहिया उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें : लड़ाई झगडे के मामले में फरार चल रहा हिस्ट्री शीटर आरोपित गिरफ्तार