आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

0
323
आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों के लिए दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। गणित विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण में एमएससी (प्रथम व द्वितीय वर्ष), बीएससी(द्वितीय),  बीए (द्वितीय) ने प्रतिभाग किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक बुद्धा टेम्पल काम्प्लेक्स का भ्रमण किया जो कि जापानी वास्तुशैली में निर्मित है। साथ ही विद्यार्थियों को प्रसिद्ध सहस्त्रधारा फॉल्स का भ्रमण कराया गया जो कि अपने गंधक मिश्रित पानी के लिए जाना जाता है।

 

 

आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
आईबी पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

गतिविधियों से कुछ नया सीखने को भी मिलता है

प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है, साथ ही कुछ नया सीखने को भी मिलता है। इस भ्रमण का नेतृत्व गणित विभाग के डॉ. अर्पणा गर्ग,  प्रो. मनीष, प्रो. मानसी, प्रो. कोमल, प्रो. दीपाली द्वारा किया गया। भ्रमण के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने गणित विभाग के अध्यापकों को बधाई दी।