हैप्पी एवर ग्रीन स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

0
297
Students of Happy Ever Green School made aware of cyber crime

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा महेंद्रगढ़ के हैप्पी एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। जिससे साइबर अपराधों से छात्र छात्राएं जागरूक होकर अपने को बचा सकें।

छात्राओं ने रंगोली भी बनाई

एसआई रवि ने बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं की रोकथाम के लिए के लिए पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें आमजन व युवावर्ग को साइबर अपराध से कैसे बचा जाए, इसके बारे में बताया जा रहा है। यदि साइबर ठगी के शिकार हो जाए तो क्या करें, शिकायत कैसे और कहां करें, इसकी जानकारी दी जा रही है। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जालसाज विभिन्न तरह से ओटीपी प्राप्त कर खातों से धन की निकासी करते हैं। कभी भी ओटीपी को अनजान के साथ शेयर न करें। इस दौरान प्राचार्य जेएस कुंतल, प्रबंधन निर्देशक मनीष अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर ईश्वर सिंह, संजीव कुमार, साइबर जागरूकता पर रागिनी की टीम वेद प्रकाश एंड पार्टी, जिला बाल संरक्षण ईकाई से सुषमा व गरिमा सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। संगोष्ठी के दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगोली भी बनाई गई।

विद्यार्थियों को साइबर अपराध और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी भी दी

एसआई रवि ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में साइबर जालसाजों द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर जालसाजों से बचने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वेदप्रकाश और उनकी टीम ने रागनी के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी।

जिला बाल संरक्षण ईकाई से सुषमा और गरिमा ने भी विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बचने के उपाय बताए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट के बारे में भी बताते हुए विस्तृत जानकारी देकर समझाया। इसके बाद स्कूल के छात्र–छात्राओं द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की रंगोली बनाई गई। रंगोली के माध्यम छात्र–छात्राओं ने संदेश दिया कि साइबर फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।

ये भी पढ़ें : पंचायती चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता करें पूरी मेहनत : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ये भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर 1.5 करोड रुपए की धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook