भूगोल विभाग की छात्राओं ने किया वीटा मिल्क प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

0
416
Students of Geography Department did educational tour of Vita Milk Plant

सतीश बंसल, सिरसा: 

शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा के भूगोल विभाग की छात्राओं ने प्रधानाचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां के निर्देशन में शहर के वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व भूगोल विभागाध्यक्ष व कॉलेज की आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर के नेतृत्व में संपन्न हुआ। छात्राओं ने वीटा मिल्क प्लांट के भ्रमण के दौरान दूध से बनने वाले पदार्थों की जानकारी प्राप्त की।

साथ ही प्लांट के ऑफिसर विजयपाल व मोहित कुमार ने छात्राओं को दूध के बने हुए प्रोडक्ट की मिलावट की पहचान कैसे करें, के बारे में भी जानकारी दी। प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने छात्राओं व स्टाफ के द्वारा किए गए इस प्रयोगात्मक कार्य की प्रशंसा करते हुए समय समय पर ऐसे कामों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग की सहायक प्रवक्ता रूबी सहित छात्राएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : चुनाव के लिए निर्धारित की गई खर्च की सीमा, जमा करवाना होगा खर्चे का ब्यौरा

ये भी पढ़ें : राजकीय महिला महाविद्यालय में वन लाइफ रोड सेफ्टी कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook