आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डीएसटी द्वारा प्रायोजित नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर पाईट कॉलेज में आयोजित टेक्नोलॉजी टेंपल प्रोजेक्ट एक्सपो में साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर, थीम पर विभिन्न स्कूलों की 120 टीमों ने भाग लिया एवं मॉडल प्रदर्शित किए। इस प्रतियोगिता में डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल की 4 टीमों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इस कार्य  का संचालन  शैलजा सलूजा और प्रभजोत सिंह ने किया।

‘स्मार्ट पार्किंग सिस्टम’ मॉडल प्रस्तुत किया

इस प्रतियोगिता में युक्ति, सक्षम, मनोज, माधव, सपना, रिधम, यशस्विनी एवं निशांत ने भाग लिया। युक्ति और सक्षम ने ‘स्मार्ट पार्किंग सिस्टम’ मॉडल प्रस्तुत किया। इसमें शहरों में पार्किंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए उपाय प्रदर्शित किए गए। इस मॉडल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। पाईट कॉलेज की तरफ से युक्ति और सक्षम को 3100 रुपए नकद, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

 

 

डॉ एमकेके स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

विद्यालय के निदेशक ने बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया

विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी एवं भविष्य में इस प्रकार के नवोन्मेष कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया व मीरा मारवाह ने विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता, उत्साह व  सृजनात्मकता की प्रशंसा की और उन्हें इस प्रकार जिज्ञासु प्रवृत्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, जिसमें उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक उन्नति होती रहे।

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

यह भी पढ़ें : कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

यह भी पढ़ें : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में समर्पण दिवस, आज विशाल निरंकारी संत समागम का होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

Connect With Us : Twitter Facebook