Haryana News : हरियाणा में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेंगी पुस्तकें

0
292
Haryana News : हरियाणा में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेंगी पुस्तकें
Haryana News : हरियाणा में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेंगी पुस्तकें

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों से मांगी गई डिमांड
Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की तैयारी शुरू कर दी है। नया सत्र 1 अपै्रल से शुरू होना है। लेकिन विभाग ने तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। हरियाणा में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की जानी है। इसलिए विभाग ने अभी से कमरर कस ली है। हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारीको पत्र जारी किया। जिसमें लिखा कि कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जाती हैं।

प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली से आठवीं के लिए पाठ्यपुस्तकों की डिमांड के आधार पर सप्लाई की जानी है। यह कार्य इस बार आॅनलाइन माध्यम से किया जाना है, ताकि डिमांड सीधे विभाग तक पहुंचे और समय रहते पाठ्यपुस्तकें विद्यार्थियों तक पहुंच सकें। अधिकारियों का कहना है कि कई बार सत्र शुरू होने के बाद बच्चों को पुस्तकें नहीं मिल जाती। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अबकी बार पहले ही स्कूलों से डिमांड मांगी गई।

एमआईएस पोर्टल पर 7 दिसंबर भर सकते है डिमांड

पाठ्यपुस्तकों की डिमांड के लिए एमआईएस पोर्टल पर 7 दिसंबर तक मॉड्यूल खुला रहेगा। पाठ्यपुस्तक की डिमांड की जिम्मेदारी मुखिया की होगी, मुखिया को ओटीपी के माध्यम से डिमांड को सत्यापित करना होगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हिदायत दी कि सभी विद्यालय मुखिया 7 दिसंबर तक पाठ्यपुस्तकों की मांग भरना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति