नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग ट्रैकिंग एवं एडवेंचर क्लब के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खुडाना गांव में स्थित माता के मंदिर तक ट्रैकिंग की और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर वहाँ की भौगोलिक स्थिति, सांस्कृतिक विरासत और इतिहास रूबरू हुए।
कार्यक्रम के संयोजक व योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अजय पाल ने बताया कि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. अजयपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने इस ट्रैकिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. किरण, भूगोल विभाग के डॉ. खेराज, होटल मैनेजमेंट के सहायक आचार्य डॉ. अमित और डॉक्टर विवेक बालियान, शारीरिक शिक्षा और खेल के सहायक आचार्य डॉ. संदीप ढुल, इंजीनियरिंग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नीरज, और योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नवीन का विशेष योगदान दिया। इस आयोजन में योग विभाग और भूगोल विभाग के शोधार्थियों ने सराहनीय कार्य किया। डॉ. अजयपाल ने बताया कि विश्वविद्यालय की विशेषता है कि वह अपने विद्यार्थियों को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं रखता बल्कि उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र से भी अवगत कराता रहता है।
ये भी पढ़ें :जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला
ये भी पढ़ें :कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी
ये भी पढ़ें :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मिला प्लेसमेंट