आज समाज डिजिटल, Rohtak News : गांव भालौट स्थित बुनियाद शिक्षा निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों को बिट्स पिलानी के साइंस म्यूजियम का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर उन्हें विज्ञान से जुड़े मॉडल्स की विस्तृत ज्ञान दिया गया।
ये भी पढ़ें : जिले में आज 57 जगह पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन:अनुपमा
शैक्षणिक भ्रमण के जरिए नई व रोचक जानकारियां
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्कूल निर्देशिका प्रोमिला चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के जरिए कई नई व रोचक जानकारियां एकत्रित करते रहना चाहिये। इससे विद्यार्थी का ज्ञान बढ़ता है तथा उसमें अपिरिचित क्षेत्र में जाने, रहने व समझने में काफी मदद मिलती है।
शैक्षणिक भ्रमण में इन विद्यार्थियों ने लिया भाग
इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल मैनेजर निवेदिता छिक्कारा छात्रा दिक्षा, ईशा, खुशी, वंशिका, मानसी, इशिका, वर्तिका, जैसमिन, हर्षिता देशवाल, हर्षिता, हर्षित, वंशिका, शुभम, आशीष, राहुल, हिमांशु, गौरव, हेमंत, सूरज, आर्यन, विशाल आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें : महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों ने किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली का नई पारी शुरू करने का ऐलान
ये भी पढ़ें : आढ़तियों ने सरकार को कहा की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा