आज समाज डिजिटल, पानीपत:
करनाल के जेसीआई द्वारा फैशन शो का आयोजन कराया। इसमें आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.वॉक टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

150 प्रतिभागियों ने लिया भाग

साथ ही प्राचार्य महोदय ने बी.वॉक टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग की विभागाध्याक्षा डॉ.संतोष टिक्कू समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने थीम के तौर पर सिल्वर मून को चुना था और उसी के अनुसार सभी प्रतियोगियों ने ड्रेसेज डिज़ाइन किए थे। पुरस्कार के तौर पर टीम को 5100 रुपए की धनराशि और एक ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। फैशन डिजाइनिंग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष टिक्कू ने बताया कि अध्यापिका विश्रुशी शर्मा और सोनिका की देखरेख में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की तैयारी की थी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस अकादमी में छत से गिरकर जवान की मौत

ये भी पढ़ें : विकास के मामले में मान सरकार का बादल और बाजवा को चैलेंज

ये भी पढ़ें : टूटी सड़कें फूटा आक्रोश, लगाया जाम

ये भी पढ़ें : देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज की कैंटीन शुरू करने के लिए ज्ञापन

Connect With Us: Twitter Facebook