विद्यार्थियों ने ओवर आल ट्राफी जीत कर लहराया परचम

0
207
Students hoisted the flag by winning the over all trophy
Students hoisted the flag by winning the over all trophy

प्रवीण वालिया, करनाल:
गुरु नानक खालसा कॉलेज के संगीत के विद्यार्थियों ने दोहरी सफलता हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज के प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि पाइट कॉलेज पानीपत में आयोजित संगीत कार्यक्रम में केशव और देवेंद्र ने एकल गायन में प्रथम पुरस्कार जीता।

स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने विजेता विद्यार्थियों का स्वागत एवं सम्मान किया

गुरु नानक खालसा गल्र्ज कॉलेज यमुनानगर में आयोजित शबद गायन एवं एकल गायन प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने ओवर आल ट्राफी जीत कर अपना परचम लहराया। देवेंद्र ने एकल शबद गायन में दूसरा तथा गु्रप शबद गायन में कॉलेज ने तीसरा पुरस्कार भी जीता। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सभी विजेता विद्यार्थियों का स्वागत एवं सम्मान किया और उनको हर संभव सहायता के साथ साथ सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि की श्रेय संगीत विभाग के आचार्य डा. कृष्ण अरोड़ा को दिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कुवि के रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. डा. राजकमल, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रभारी डा. बीर सिंह, डा. देवी भूषण एवं विजेता छात्र केशव, देव, नितिन, मोहित, अमन व मास्टर राजेश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :13 से 18 मार्च तक मनाया जाएगा स्पेशल टीकाकरण सप्ताह

यह भी पढ़ें : अग्रवाल युवा संगठन का विशाल राज्यस्तरीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 मार्च को : राजकुमार गोयल

यह भी पढ़ें :ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 17 मार्च को

Connect With Us: Twitter Facebook