पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक दिन के ट्रिप का आयोजन किया गया। इसमें बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस के लगभग 50 विद्यार्थियों को सोनीपत के जुरासिक पार्क के ‘स्नो वर्ल्ड’ में ले जाया गया। इस एक दिन के ट्रिप में सभी विद्यार्थियों ने बहुत आनंद लिया। विद्यार्थियों के अनुसार वे इस तरह का आनंद शिमला में जाकर भी नहीं उठा सकते जितना कि उन्होंने इस स्नो वर्ल्ड में आनंद उठाया उन्होंने यहां पर रियल स्नो में माइनस 10 डिग्री टेंपरेचर में बहुत एंजॉय किया।
इस ट्रिप में विद्यार्थियों को वहां यह सिखाया गया कि आज के 42 डिग्री टेंपरेचर में भी वहां माइनस 10 डिग्री टेंपरेचर को किस तरह से बनाए रखा जाता है और उस जगह के बाहर आने पर अपने शरीर को किस तरह से नॉर्मल टेंपरेचर मे लाया जाता है। प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग जी ने विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार, डॉ रंजू, प्रो. नीतू मनोचा, प्रो. रितु भारद्वाज और प्रोफेसर मोहित को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के ट्रिप का आयोजन करते रहना चाहिए इसमें विद्यार्थियों को यह पता चलता है कि किस तरह से हमें मिलजुल कर एक दूसरे के साथ काम करते हुए जीवन यापन करना चाहिए और एक दूसरे का सहयोग देना चाहिए।