आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Students Demonstrated Vigorously In MDU: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर इनसो के मदवि इंचार्ज प्रदीप शर्मा व अध्यक्ष रवि रेढू की अध्यक्षता में जोरदार प्रदर्शन किया तथा रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया। बाद में रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा ने विद्यार्थियों की सभी मांगो को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
Read Also: Wife Strangulated to Death: पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार
रजिस्ट्रार ने मांगे पूरी करवाने का दिया आश्वासन Students Demonstrated Vigorously In MDU
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: मदवि के सैकड़ों छात्र लॉ विभाग परिसर में एकत्रित हुए तथा वहां इनसो मदवि अध्यक्ष रवि रेढू व इंचार्ज प्रदीप शर्मा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। दोनों छात्र नेताओं की अगुवाई में सैकड़ों छात्र जोरदार नारेबाजी करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। लगभग एक घंटे छात्र नारेबाजी करते रहे लेकिन रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा उनकी समस्या जानने नहीं आये तथा बाद में बैक डोर से निकल गये। जिस पर छात्र और अधिक आक्रोशित हो गये तथा नारेबाजी करते हुए स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर स्थित चीफ वार्डन कार्यालय पहुंचे जहां रजिस्ट्रार ने उनकी मांगे सुनी तथा उन्हें जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
Also Read: Guest Teacher Demand: अतिथि अध्यापकों पर लाठीचार्ज की निंदा
ऑनलाइन कक्षाओं से नहीं मिल पा रही अच्छी शिक्षा Students Demonstrated Vigorously In MDU
इनसो के मदवि इंचार्ज प्रदीप शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की मुख्य मांगों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं अभी तक ऑनलाइन लगाई जा रही हैं। जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसलिए उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगवाई जायें। वहीं एमडीयू कैंपस की कैंटीन पिछले 2 वर्षों से बंद है उसको तुरन्त खोला जाये। होस्टल मैस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है उसे सुधारा जाए तथा ब्वॉयज हॉस्टल के मेन गेट पर जो व्हीकल बैन लगा रखा है उसे तुरंत हटाया जाये।
Read Also: Heater in a Closed Room Fatal: जानलेवा हो सकता है बंद कमरे में हीटर व अंगीठी का प्रयोग
रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा के आश्वासन पर विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से साहिल मलिक, नीरज, गौरव, हरेन्द्र, लक्की, हर्ष मनीष ढुल, आयुष, आनंद, सुनील शर्मा, अक्की शर्मा, स्वतंत्र, मनीष यादव, साहिल दूहन आदि मौजूद रहे।
Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
Connect With Us:- Twitter Facebook