• जिले के छात्रों ने कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय में कौशल रोजगार निगम बंद कर स्थाई भर्ती व अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

कुरूक्षेत्र, 3अप्रेल, इशिका ठाकुर:
कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पर आज दिन भर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। सुबह से दोपहर तक कभी किसानों ने तो कभी पूर्व सैनिकों ने अपनी जायज मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। वही छात्रों ने भी युवाओं ने कौशल रोजगार निगम को बंद कर स्थाई भर्ती व अन्य मांगों के लेकर पुराण बस स्टैंड कुरुक्षेत्र से पैदल रोष मार्च निकालते हुए लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी। छात्रों का कहना हैं कि सी.ई.टी परीक्षा को क्वालीफाई नेचर का किया जाए। सरकार ने फैसला लिया था कि पोस्ट के अनुसार सिर्फ 4 गुना यूवाओ को ही परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

छात्रों का कहना एजुकेशन पर टैक्स और फिल्में टैक्स फ्री

जिस से की कुछ ही युवाओं की पुनरावृति होगी और ज्यादातर यूवाओ को नौकरी के लिए परीक्षा देने का अवसर नहीं मिलेगा। इनमें वो भी लोग भी शामिल है जो महामारी के समय में उम्र पूरी कर चुके है या अगले वर्षों में उम्र पूरी कर लेंगे। सभी युवाओं को परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए, जिन्होंने सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। युवा छात्र नेता भारत बराड़ ने कहा कि सीईटी की परीक्षा पात्रता परीक्षा है, अगर कोई विद्यार्थी पात्र है तो उसको मौका मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो सरकार को युवाओं के रोष का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा । भारत बराड़ ने कहा सीईटी क्वालीफाई नेचर का किया जाए अन्यथा हरियाणा का युवा एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा।

Students demonstrated at Kurukshetra Mini Secretariat

राज्य सरकार के सभी खाली पदों पर करे भर्ती :शुभम राणा

युवा नेता शुभम राणा ने कहा कि राज्य सरकार के सभी खाली पदों पर पदों की तय सीमा में भर्ती की जाए । ताकि जो हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर वन पर है उस कलंक से कुछ राहत मिल सके और हरियाणा के युवाओं का भविष्य सुधर सके। सरकार को चाहिए की युवाओं को शिक्षा प्रदान की उन्हे शिक्षित करे ओर उन्हे रोजगार प्रदान करे। वही युवा नेत्री रीमन बिडलान ने कहा कि जो युवा काफी सालों से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और कोरोना काल के दौरान उनकी आयु सीमा समाप्त हो चुकी है, जिसकी वजह से वह युवा हताश है। इसलिए मुख्यमंत्री युवाओं के बारे में सोचें और जिन युवाओं की कोरोना काल के दौरान आयु सीमा समाप्त हो चुकी है उनको आयु में छूट दी जाए।

यह भी पढ़ें : पोते-पोतियो ने दिया ताना तो 81 साल की उम्र में ली ग्रेजुएशन की डिग्री, एमए करने की है चाहत

यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा

यह भी पढ़ें : अकादमी के अनिल कुमार ने योग में जीता रजत पदक

Connect With Us: Twitter Facebook