सिलेबस से बाहर आया प्रश्न पत्र छात्रों ने काटा बवाल

0
388
Students cut the question paper out of syllabus

छात्रों में किया एम.डी.यू. का गेट बंद परीक्षा नियंत्रक ने किया समाधान

बीए छठे सेमेस्टर की हिंदी की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न देने पर नाराज छात्रों ने इनसो नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

आज समाज डिजिटल,रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के अंतर्गत सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को बीए छठे सेमेस्टर के हिंदी विषय का पेपर था। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी काफी दूर- दूर से आए हुए थे,परंतु परीक्षा में प्रश्न पत्र को देखकर छात्र चकित रह गए, क्योंकि सभी प्रश्न सिलेबस के बाहर से आए हुए थे। छात्रों ने शिक्षकों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। थोड़ी देर बाद ही छात्रों की इस समस्या की जानकारी पाकर इनसो  छात्र नेता दीपक मलिक भी अपनी टीम के साथ जाट कॉलेज पहुंच गए और पूरे मामले की बारीकी से जानकारी प्राप्त की।कुछ देर के बाद पण्डित नेकीराम कॉलेज के छात्र भी वहां पहुंच गए। इस मौके पर इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सेकडो किलोमीटर का सफ़र तह करके छात्र परीक्षा देने पहुँचे पहुँचने पर उस तरह पेपर पाठ्यक्रम से बाहर होना छात्रों को तैयारी पे भी प्रभाव डालता है ।परीक्षा को बीच मे ही छोड़कर जाट कॉलेज व नेकीराम कॉलेज के  छात्र इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद विश्विद्यालय पहुंचे और वहां यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।

छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही परीक्षा नियंत्रक  बी.एस. सिन्धु मौके पर पहुंचे

Students cut the question paper out of syllabus

इनसो नेता दीपक मलिक ने बताया कि छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही परीक्षा नियंत्रक  बी.एस. सिन्धु मौके पर पहुंचे और छात्रों की बात ध्यानपूर्वक सुनी ।परीक्षा नियंत्रक ने पेपर को रद्द करने की घोषणा की और दीपक मलिक की मांग पर प्रश्न पत्र तैयार करने वाली कमेटी पर उचित कार्यवाही करने का ठोस आश्वाशन भी दिया।  इनसो नेता दीपक मलिक ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने अपना ढुल मूल रवैया नहीं छोड़ा तो मजबूरी में इनसो सड़क पर उतरने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर जाट कॉलेज इनसो के प्रधान मोहित सांगवान, चिराग डीघल, मोहित सैनी, सुशील सहरावत, अमित सांगवान, जयदीप डीघल, अजय, अभिषेक, विनय भारद्वाज, प्रयास, सात्विक जांगड़ा, अमनदीप, शिरवाज जुई आदि छात्र मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन