आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों ने रावण का पुतला जलाकर मनाया दशहरा पर्व

0
448
Students celebrated Dussehra festival by in RPS school
Students celebrated Dussehra festival by in RPS school

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में बुधवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया तथा रावण का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की।

दशहरा प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, रावण, हनुमान आदि का अभिनय करते हुए दशहरे के पावन पर्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि दशहरा अच्छाई की बुराई पर जीत का पर्व है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण को मारकर बुराई का अंत किया था, तब से लेकर दशहरा पर्व प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को दशहरे के पावन पर्व की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : फसल अवशेषों को जलाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें : चडीगढ़ में पहले ही फूंक दिया मेघनाद का पुतला

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस