पांच विद्यार्थी बने यूनिवर्सिटी कोर्ट के सदस्य  Students Becames University CourtMembers

0
421
https://www.aajsamaaj.com/state/haryana/students-becames-university-courtmembers/
https://www.aajsamaaj.com/state/haryana/students-becames-university-courtmembers/

संजीव कौशिक, रोहतक:
Students Becames University CourtMembers: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एक्ट के स्टैच्युट 9 तथा स्टैच्युट 32 के प्रावधानों के तहत पांच विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य मनोनीत किया है।

ये विद्यार्थी हैं Students Becames University CourtMembers

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य के लिए मनोनीत किए गए विद्यार्थी हैं- जीवीएम कन्या महाविद्यालय, सोनीपत की किरण, एमडीयू के विधि विभाग की प्रीति तंवर, हिन्दू प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, सोनीपत की काजल, हिन्दू महाविद्यालय, सोनीपत की किरण तथा पं नेकी राम राजकीय महाविद्यालय, रोहतक की मंजू। प्रो. तनेजा ने बताया कि उपरोक्त विद्यार्थियों की बतौर यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य नियुक्ति तुरंत प्रभाव से एक वर्ष के लिए है।