Business Blasters Program : बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को लेकर छात्रों में उत्साह

0
95
Business Blasters Program : बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को लेकर छात्रों में उत्साह
Business Blasters Program : बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को लेकर छात्रों में उत्साह

प्रदेश सरकार ने 1920 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाया कार्यक्रम

Business Blasters Program (आज समाज) चंडीगढ़ : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए चलाया जा रहा कार्यक्रम बिजनेस ब्लास्टर्स लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। बैंस ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंजाब के युवा छात्रों को रोजगार सृजनकर्ता और समस्याओं का समाधानकर्ता बनाकर पंजाब को उद्यमियों का राज्य बनाने के सपने को साकार करना है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के दौरान अधिक से अधिक छात्रों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए इसे व्यापक स्तर पर लागू करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम राज्य के सभी 23 जिलों के 1,920 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शुरू किया गया है, जिसमें 7,813 शिक्षकों द्वारा 11वीं कक्षा के 1,83,192 छात्रों के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

नवंबर 2022 में शुरू किया गया था प्रोग्राम

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने नवंबर 2022 में यंग एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम स्कीम के तहत स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के माध्यम से बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू किया था। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत व्यावसायिक विचारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 52,050 छात्र (जो अब 12वीं कक्षा में हैं) विभिन्न व्यापारिक विचारों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें सीड मनी प्रदान करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि जारी कर चुकी है, ताकि सभी योग्य छात्र अपने व्यावसायिक विचारों पर काम कर सकें और अपने उद्यमी सफर की शुरूआत कर सकें। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्य के 9 जिलों के 32 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 11वीं कक्षा के 11,041 छात्रों के साथ की गई थी।

138676 छात्रों ने कराया पंजीकरण

बैंस ने बताया कि इस कार्यक्रम में छात्रों की विशेष रुचि है, जिसके चलते इस वर्ष 1,38,676 छात्रों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कराया है। 1 अक्टूबर 2024 तक, 46,910 छात्रों के बैंक खातों में 9,38,20,000 रुपये की सीड मनी जमा कर दी गई है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। बाकी की राशि आने वाले कुछ बैंकिंग दिनों में छात्रों के खातों में जमा कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Farmers Protest Update : किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, रेल यातायात बाधित

यह भी पढ़ें : Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस