एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम ने कनीना स्कूल के विद्यार्थियों को नशा न करने की दिलाई शपथ

0
260
Students administered oath not to take drugs
Students administered oath not to take drugs

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मंडल व हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार एचएसएनसीबी यूनिट रेवाड़ी की टीम ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। टीम के इंचार्ज इंस्पैक्टर सतबीर सिंह, एचसी सुरेश कुमार, सिपाही प्रवीन कुमार, सिपाही मंदीप कुमार ने जागरूकता अभियान के अंतर्गत 19 दिसंबर सोमवार को सरस्वती पब्लिक स्कूल भड़फ कनीना जिला महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने बारे प्रेरित किया व बच्चो को नशा न करने की शपथ दिलवाई।

बच्चों को टोल फ़्री नंबर 9050891508 बारे अवगत कराया

जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों को टोल फ़्री नंबर 9050891508 बारे अवगत कराया व E-Pledge Certificate डाउनलोड करवाए गए। टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने की दिशा में कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले युवाओं की जानकारी दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। नशे की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर गजराज सिंह, चेयरमैन रमेश कुमार, प्रिंसिपल मनोज कुमार व समस्त स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। एनसीबी टीम के इंचार्ज ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया। स्कूल में छात्र-छात्राओं को नशे से बचने को कहा। उन्होंने नशे के आदी हो चुके लोगों के घर परिवार, समाज, मानव शरीर और आर्थिक हालातों को होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को जीवन में कभी भी नशे का सेवन नहीं करने को प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में साईंस क्वीज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : वीर सैनिकों के अदम्य साहस को समूचा राष्ट्र हमेशा रखेगा याद : एसडीएम अनुभव मेहता

ये भी पढ़ें : झिंडा को इस्तीफा देकर कमेटी छोड़ देनी चाहिए : बाबा सोरन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook