Aaj Samaj (आज समाज),National Role Play Competition, पानीपत : गांव जलमाना की बेटी व गांव छाजपुर कलां स्थित आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नौवीं की छात्रा यंशिका शर्मा पुत्री जयभगवान शर्मा ने नेशनल रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल माता-पिता, स्कूल,गांव व जिला का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित की गई थी। जिसमें 28 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सभी राज्यों की छात्रा खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं विजेता छात्रा यंशिका का प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक रावल ने स्वागत किया और कहा कि उनके गांव की बेटी ने अपने माता-पिता के साथ गांव के नाम को भी नैशनल स्तर पर चमकाने का काम किया है। रावल ने कहा कि गांव के अन्य बच्चों को भी गोल्ड मैडल विजेता यंशिका शर्मा से प्रेरणा लेकर आगे बढना चाहिए और गांव का नाम रोशन करना चाहिए।

Connect With Us: Twitter Facebook