आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:
लंबे समय से ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 81 स्थित डीपीएस स्कूल में छात्र आरवी द्वारा आत्महत्या का मामला निरंतर सुर्खियों में है। बच्चे की मां आरती मल्होत्रा का कहना है कि वह निरंतर न्याय के लिए भटक रही है, ना तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्यवाही हुई, ना उसके बच्चे को न्याय मिल पाया । पुलिस की जो भी एसआईटी टीम गठित की गई थी उसने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस के तमाम अधिकारी जो इस जांच से जुड़े थे वह पैसे ले देकर मामले को निपटाने में लगे हुए थे। पैसे ले देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। अब इसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
विज ने आश्वस्त कर ली मामले की पूरी जानकारी
मामले में जारी जांच को लेकर संतुष्ट न होने पर आरवी की मां होम मिनिस्टर अनिल विज के कार्यालय में अपनी गुहार लेकर पहुंची। विज ने उनको आश्वस्त किया और मामले की पूरी जानकारी ली। काफी देर तक वो बैठ कर रोती रही। विज ने उनकी वेदना को देखते हुए कहा चिंता न करें, हर हाल मैं आपको न्याय मिलेगा। उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को दूसरी एसआईटी गठित करने के आदेश दिए तो इस पर आरवी की मां ने कहा कि मामले पर पहले ही जांच बैठी हुई लेकिन अब तक कोई रिजल्ट नहीं आया और ना ही कोई कार्रवाई की गई है।
साइटिंग मेरे आदेश से घटित हो रही है और हर हाल में इसका रिजल्ट आएगा: विज
विज ने कहा कि यह साइटिंग मेरे आदेश से घटित हो रही है और हर हाल में इसका रिजल्ट आएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आप निश्चिंत होकर घर जाएं। आरवी की मां ने कहा कि इस हादसे के बाद उन्होंने न्याय की गुहार लगाई तो स्कूल में वह उस टाइम टीचर थी और उनको भी निकाल दिया गया। उन्होंने वहां करीब 10 साल तक नौकरी की थी। वही बता दे कि वेट लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ अपनी सख्ती के लिए जाने जाते हैं और माना जा रहा है कि अब इस मामले में कुछ ना कुछ निकल कर आना तय है। और जिस तरह से उन्होंने पीड़िता की बात सुनी, वह भी उससे संतुष्ट दिखी।