Student Pees In American Flight: न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में अब स्टूडेंट ने किया पेशाब

0
310
Student Pees In American Flight

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन:
Student Pees In American Flight: अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में अब शराब के नशे में धुत एक छात्र द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है। घटना तीन मार्च की है। दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट 292 में अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला आर्य वोहरा नाम का छात्र शराब के नशे में धुत था और उसने सोते समय पेशाब कर किया। इसके बाद पेशाब लीक होकर बगल में बैठे यात्री पर गिर गया।

पता चलने पर क्रू ने पायलट को बताया

अधिकारी ने बताया कि विमान ने तीन मार्च की रात लगभग नौ बजकर 15 मिनट पर न्यूयार्क से उड़ान भरी थी। 14 घंटे 26 मिनट की यात्रा के दौरान यह घटना हुई। विमान चार मार्च को सुबह करीब दस बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। आरोपी छात्र ने पीड़ित यात्री से माफी मांग ली, इसलिए वह इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देना चाहता था, लेकिन जब क्रू को पता चला तो उन्होंने पायलट को बताया।

दिल्ली में विमान से उतरते ही आरोपी को पकड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को घटना की सूचना दी गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने विमान से उतरते ही आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

विमान में पेशाब करने की यह तीसरी घटना

बता दें पिछले कुछ महीनों में विमान में किसी यात्री पर पेशाब करने का यह तीसरा मामला है। सबसे पहले 26 नवंबर 2022 को ऐसा मामला सामने आया था। तब शेखर मिश्रा नाम के आरोपी ने न्यूयार्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दी थी। 6 दिसंबर को पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दी थी। महिला ने पुलिस में केस दर्ज कराने से मना कर दिया था। इसलिए उकरऋ और कस्टम ने अपनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जाने दिया था।

ये भी पढ़ें : WPL 2023 First Match: मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराकर रचा इतिहास, ओपनिंग सेरेमनी में कियारा, कृति व ढिल्लों ने बांधा समा