संजीव कुमार, रोहतक :
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि हरियाणा में परीक्षा पेपर बार-बार लीक होते हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि सरकारी सिस्टम फेल हो गया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। चौतरफा पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग उठने के बावजूद भी भाजपा व जेजेपी सरकार इसकी जांच सीबीआई से कराने में बच रही है। सरकार का यह रवैया पेपर लीक में शामिल अपने मंत्री व अफसरों की मिलीभगत होने की आशंका को पुष्ट कर देता है। हरियाणा सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय व खिलवाड़ कर रही है। युवा नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, कोचिंग लेते हैं। भारी भरकम पैसा खर्च होता है। इस सब के बावजूद भी नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। सरकार उनकी कठोर मेहनत व सपनों पर पानी फेर देती है। आखिर कब तक सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही व भ्रष्टाचार का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ेगा।
संगठन ने आज हरियाणा के कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया है। संगठन ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि पेपर लीक की सीबीआई जांच कराओ, एचएसएससी परीक्षाओं का पाठ्यक्रम व वार्षिक कैलेंडर जारी करो, सभी बेरोजगारों को योग्यता अनुसार स्थाई रोजगार दो, सभी विभागों में तमाम रिक्त पड़े पदों को तुरंत भरो, सभी भर्तियां निशुल्क करो, परीक्षा केंद्र गृह जिला दिया जाए, पेपर लीक व भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार व धांधली पर रोक लगाओ, पेपर लीक से होने वाली प्रताड़ना पर प्रत्येक आवेदक को 25 हजार रुपये मुआवजा दो, पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाओ। प्रदर्शन में उमेश मौर्य, रोहित, मनीषा, विनीता आदि शामिल हुए।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.