रोहतक : छात्र संगठन-एआईडीएसओ ने आंदोलन को दिया समर्थन

0
330

संजीव कुमार रोहतक :
कॉमन कैडर ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के खिलाफ एमडीयू में चल रहे आंदोलन को छात्र संगठन-एआईडीएसओ ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। आज एमडीयू गेट न. 2 से वीसी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन को हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, एआईडीएसओ ने भी संबोधित किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार कॉमन कैडर बनाकर शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता छीनना चाहती है। एआईडीएसओ शिक्षा, शोध, कर्मचारी व आम जनता विरोधी इस नीति के खिलाफ शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कॉमन कैडर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से शिक्षा व शोध पर दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। विश्वविद्यालय में शिक्षक स्वयं एक शोधकर्ता होता है और शोधार्थियों को शोध कार्य में गाइड भी करता है। इस पॉलिसी से शिक्षक, शोध और शोधार्थियों तीनों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। अक्सर देखा जाता है की ट्रांसफर को सरकार कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के रूप में प्रयोग करती है। प्रदेश सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर शिक्षकों, कर्मचारियों के अधिकारों, विश्वविद्यालय की स्वायत्तता व शिक्षा पर हमले कर रही हैं। प्रदर्शन में अन्य छात्र संगठनों ने भी हिस्सा लिया।