Student Kush Malik Selected in Sainik School : इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल के छात्र कुश मलिक का सैनिक स्कूल में चयन  – स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

0
335
Student Kush Malik Selected in Sainik School
Student Kush Malik Selected in Sainik School
Aaj Samaj (आज समाज),Student Kush Malik Selected in Sainik School, पानीपत: सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में इंडोलॉजी पब्लिक स्कूल, सींक के छात्र कुश मलिक सुपुत्र नरेश मलिक ने सफलता प्राप्त की है। सैनिक स्कूल में छात्र के चयन होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय के निर्देशक रोहित हुड्डा ने चयनित छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्र कुश मलिक के माता-पिता को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए सभी विद्यार्थियों को कुश मलिक की सफलता से प्रेरित होना चाहिए एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा, वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार, सीनियर कॉर्डिनेटर सुशील कुमार, पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर शिवानी भारद्वाज एवं स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मुख्य रूप से मौजूद रहे।