आज समाज डिजिटल, Student Fired Bulled on Teacher : अमेरिका के एक स्कूल में 6 साल के नाबालिग ने अपनी टीचर पर गाेली चला दी। इस घटना में टीचर की हालत गंभीर है। टीचर का कसूर इतना था कि उसने पढ़ाई को लेकर छात्र को फटकार लगाई थी। लेकिन टीचर की डांट सुनकर एक 6 साल के बच्चे ने उस पर गोली चला दी।
यह घटना अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के ‘न्यूटन न्यूज’ इलाके में हुई है। पुलिस ने टीचर को गोली मारने के बाद एक छह वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है। कहा गया है कि न्यूपोर्ट न्यूज शहर के रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल (Shooting at Richneck Elementary School) में स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के बाद गोलीबारी हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चे ने बंदूक कैसे प्राप्त की, लेकिन अधिकारी ने बताया कि यह घटना एक एक्सीडेंटल शूटिंग नहीं थी।
30 वर्षीय टीचर की हालत अभी गंभीर बनी हुई है ओर वह अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कक्षा एक में पढ़ने वाले इस छात्र का शिक्षिका के साथ विवाद हुआ था। न्यूपोर्ट न्यूज शहर की पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि रिचनेक एलिमेंट्री स्कूल में गोलीबारी की घटना में हालांकि कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ।
बच्चे के पास कहां से आया हथियार (Student Fired Bulled on Teacher)
अधिकारियों ने घटना में इस्तेमाल हथियार का नाम नहीं बताया लेकिन बताया गया है कि कि बच्चे ने पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। वहीं स्कूल के डिस्ट्रिक्ट हेड डॉक्टर जॉर्ज पार्कर ने कहा कि अधिकारी किसी भी ऐसी घटना पर गौर करेंगे, जो इस घटना का कारण हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसा दोबारा न हो। गोलीबारी की इस घटना में अस्पताल में भर्ती शिक्षिका को जानलेवा चोटें लगी हैं, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शिक्षिका की डांट के बाद कक्षा 1 में मौजूद बच्चे ने उन पर गोली चला दी। जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे यह हथियार कहां से मिला।
पुलिस प्रमुख ने हालांकि, इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले एक छात्र की मां जोसलिन ग्लोवर ने ‘वर्जीनिया-पायलट’ अखबार को बताया कि उसे स्कूल से संदेश मिला था कि एक व्यक्ति को गोली लगी है और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। ग्लोवर ने कहा, ‘‘इस संदेश से मेरा दिल बैठ गया। मैं यह सोचकर घबरा गई कि कहीं वह व्यक्ति मेरा बेटा तो नहीं है। (America Shooting News)
हालांकि, ग्लोवर का नौ वर्षीय बेटा कार्लोस उस समय भोजन अवकाश पर था। उसने बताया कि घटना के बाद स्कूल के बच्चे जोर-जोर से रो रहे थे। उधर, पुलिस प्रमुख ने इस बारे में नहीं बताया कि क्या अधिकारी बच्चे के माता-पिता के संपर्क में हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग घटना की जांच कर रहा है।
ये भी पढ़ें : ट्विटर यूजर्स को खतरा, 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स की ईमेल एड्रैस हआ लीक
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी सरकार का जनता पर सितम, खाद्य पदार्थों में 62 प्रतिशत तक वृद्धि, आटा 65 रुपए और चीनी की कीमत हुई 89 रुपए प्रति किलो
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की सरकार किया ऊर्जा बचत विस्तृत प्लान लागू, सड़कों पर उतरे लोग