Student Dies Due To Electric Shock : स्कूल की पानी की टंकी में करंट आने के कारण छात्र की मौत

0
231
Aaj Samaj (आज समाज),Student Dies Due To Electric Shock,पानीपत : गांव आटा एक निजी स्कूल में  नौवीं कक्षा के छात्र की पानी की टंकी में करंट आने के कारण चपेट में आने से मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की मिली जानकारी के अनुसार गांव आटा निवासी गुलाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 फरवरी को मेरा बेटा तुषार गांव के निजी स्कूल में कबड्डी खेलने के लिए गया  अनिल कुमार के बुलाने पर रोज खेलने  जाता था। उसका बेटा इस स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था और स्कूल के नाम खेलते हुए कई बार मेडल भी ला चुका है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 14 फरवरी को प्रिंसिपल के बुलाने पर मेरा बेटा कबड्डी खेलने स्कूल गया। जब वह पानी पीने गया तो पानी में अत्यधिक करंट होने की वजह से बेटे की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों  का कहना है कि पानी की टंकी में कई दिन पहले करंट था इसके बारे में प्रिंसिपल को पता था लेकिन प्रिंसिपल अनिल कुमार ने करंट हटवाने में लापरवाही बरती जोकि बेटे की मौत का कारण बनी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि स्कूल के ग्राउंड में बने सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्डिंड है। वही इस संबंध में हथवाला चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर स्कूल प्रिंसिपल अनिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।