Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे के शादीपुर गांव में तालाब में डूबने से छात्र की मौत हो गई। छात्र शादीपुर गांव का ही रहने वाला था और वो अपने दोस्त के साथ भैंसों को पानी पिलाने गया था। रोहड़ाई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोसली कस्बे के शादी पुर गांव निवासी 9वीं क्लास का स्टूडेंट सीताराम अपने फ्रैंड कुलजीत के साथ बीती रात उनकी भैंसों को पानी पिलाने गया था। उसे कुलजीत ने कहा वह थोड़ी देर भैंसों का ध्यान रखे, वो अभी घर होकर जल्दी आ जाएगा। ये कहकर उसका दोस्त चला गया। जब कुलजीत घर से वापस आया तो सीताराम वहां नहीं था। कुलजीत ने तालाब के आसपास अपने दोस्त की तलाश की, उसके बाद वो उनके घर देखने गया कि कहीं वो घर तो नहीं चला गया गया है, पर सीताराम घर भी नहीं पहुंचा था। इसके बाद उसके परिजनों कों सूचना दी। परिजनों ने तालाब के आसपास व गांव में उसकी तलाश की, परन्तु सीताराम नहीं मिला। ग्रामीणों ने सुबह तालाब में शव को तैरता देख उसके परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे। इसके बाद रोहड़ाई पुलिस को इसकी सूचना दी गई। रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शादी पुर गांव में गांव के ही एक छात्र का शव तैर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को तालाब से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।