Aaj Samaj (आज समाज), Student Death, करनाल,17 अगस्त, इशिका ठाकुर :
करनाल में आज एक हैरान करने वाला व दुखदाई मामला सामने आया है. जहां सातवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले नाबालिक छात्र ने नहर में कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक छात्र की स्कूल मे जाने को लेकर उसकी मां के साथ बहस हो गई. और बहस होने के बाद वह इतना खफा हो गया कि उसने नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. नहर मे छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाला छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था. परिवार वालों को घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया.

नहर के बाहर से नाबालिग छात्र की साइकिल हुई बरामद

मृतक नाबालिग छात्र के चाचा अमरजीत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय अरमान एक प्राइवेट स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और आज सुबह ही स्कूल में जाने को लेकर उसकी और उसकी मां की आपस में बहस हो गई जिसके बाद अरमान अपनी साइकिल उठाकर घर से निकल गया और सीधा ही पश्चिमी यमुना नहर शेखपुरा गाँव के पास पहुंचा जहां पर उसने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली. नहर के बाहर से नाबालिग छात्र की साइकिल बरामद हुई .मृतक छात्र करनाल के कारण बिहार का रहने वाला था. और नाबालिक छात्रा का पिता जोगा सिंह पिछले 7 साल से विदेश में रह रहा है. पहले वह दुबई में रहकर अपने परिवार के लिए पैसे कमा रहा था तो वहीं पिछले 3 साल से पुर्तगाल में रह रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार अरमान ने जैसे ही नहर में छलांग लगाई तो वहां से एक स्कूल बस जा रही थी स्कूल बस के चालक ने जब उसको नहर में छलांग लगाते हुए देखा तो उसने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते वह उसको बचाने में असमर्थ रहा. इसके बाद स्कुल बस चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू की और मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया. करीब 2 घंटे गोताखोरों के द्वारा नहर में सर्च अभियान चलाया गया और नाबालिक छात्रा के शव को बाहर निकल गया.

गोताखोरों की मदद से छात्र के शव को नहर से निकाला बाहर

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के छात्र ने नहर में छलांग लगा दी है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से छात्र के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया जहां पर उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook