National-Level Online Poster Making Competition : छात्र दक्ष ने राष्ट्रीय-स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में किया शानदार

0
164
National-Level Online Poster Making Competition
Aaj Samaj (आज समाज),National-Level Online Poster Making Competition,पानीपत : जी.टी. रोड स्थित आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय-स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय  “मानव तस्करी” रहा। मानव तस्करी एक अपराध है जहां एक व्यक्ति शारीरिक व मनोवैज्ञानिक हिंसा का प्रयोग करता है और पीड़ित व्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित कर देता है।
इस प्रतियोगिता में आई.बी. कॉलेज के बीकॉम द्वितीय वर्षीय छात्र दक्ष द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको बधाई दी और मानव तस्करी की मुख्य जड़े गरीबी लैंगिंग समानता और अन्य सामाजिक मुद्दे हैं और मानव तस्करी के खतरे से निपटने के उद्देश्य से ग्रह मंत्रालय भारत सरकार ने बहुत से उपाय किए हैं। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ.पूनम मदान ने छात्र को बधाई दी और कहा कि अगर हमारी युवा पीढ़ी इस तरह का संकल्प ले ले तो मानव तस्करी जैसे अपराधों को रोका जा सकता है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. किरण मदान ने भी छात्र को बधाई दी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो.करुणा सचदेवा, प्रो. रितिका  जताना कथा तथा सुखजिंदर का मुख्य योगदान रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook