पानीपत में छात्र को बस से उतार कर पीटा

0
298
पानीपत में छात्र को बस से उतार कर पीटा
पानीपत में छात्र को बस से उतार कर पीटा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शहर के असंध रोड पर एक बस से छात्र को नीचे उतार कर उसी के गांव के कुछ युवकों ने लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार पीड़ित के साथ पांच माह पहले पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की है। पीड़ित हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपियों ने छात्र को जान से मारने की भी धमकी दी और मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

अभिषेक जमानत पर बाहर आया है

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक ने बताया कि वह उरलाना खुर्द का रहने वाला है। वह आर्य कॉलेज पानीपत में बीए फर्स्ट इयर का छात्र है। उसका करीब 5 माह पहले शिवम निवासी उरलाना कला के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था। जिस मामले में शिवम में उसके खिलाफ मतलौडा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में अभिषेक जेल गया था, वह हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया है।

जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार

पिछले झगड़े की रंजिश रखते हुए 24 मई की दोपहर ढाई बजे जब अभिषेक बस में बैठकर कॉलेज से घर जा रहा था, तो रास्ते में असंध रोड नहर के पास शिवम व अभिषेक पुत्र धर्मबीर निवासी उरलाना कलां ने बस रूकवाई और बस के भीतर चढ़ गए। दोनों ने उसे बस से नीचे उतारा। नीचे उनके और भी साथी खड़े थे। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से अभिषेक पर हमला कर दिया। हमला करने के दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिन्हें देखकर आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।