नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- अजय कुमार ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि नलवाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है : प्राचार्य संजय यादव
- अजय कुमार का नेशनल के लिए चयन विद्यालय व परिवार के लिए ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है : उप प्राचार्य
- प्रतियोगिताओं से शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है : राजेंद्र सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी जाट के कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाला गांव नियाज अलीपुर का छात्र अजय कुमार का स्टेट लेवल योगा टूर्नामेंट से नेशनल लेवल पर चयन होने पर प्राचार्य संजय यादव ने सम्मानित किया।
स्टेट लेवल का टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
प्राचार्य संजय यादव ने बताया कि अजय कुमार ने विद्यालय का ही नहीं बल्कि नलवाटी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसका श्रेय विद्यालय के डीपीई राजेंद्र सिंह को जाता है। इन्हीं की मेहनत व छात्र की लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि यह स्टेट लेवल का टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में राज्य भर के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
छात्रों में भी प्रतियोगिता में भाग लेने की रुचि
इस मौके पर उप प्राचार्य लोकेश कुमार ने कहा कि छात्र अजय कुमार का नेशनल के लिए चयन विद्यालय व परिवार के लिए ही नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जब कोई छात्र प्रतियोगिता में विजेता बनता है तो इससे आसपास के छात्रों में भी प्रतियोगिता में भाग लेने की रुचि बढ़ती है।
इस मौके पर डीपीई राजेंद्र सिंह ने कहा कि अजय कुमार की कड़ी मेहनत व लगन से ही उनका नेशनल के लिए चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं से शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आपको भी अजय कुमार से प्रेरणा लेकर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के फाइन आर्ट प्रवक्ता अशोक कुमार, हिंदी प्रवक्ता राजकुमार भाटी, इतिहास प्रवक्ता उर्मिला, रसायन विज्ञान प्रवक्ता स्नेहा व सामाजिक विज्ञान अध्यापक जगदीप जांगिड़ मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस एवं फ्लैग डे मनाया और शहीद जवानों को दी गई श्रद्धाजंलि