Aaj Samaj (आज समाज),Stubble Management,पानीपत : पराली प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और इसके लिए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने पहल करते हुए गांव मतलौडा और गांजबड़ में रिफाइनरी को जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं। सोमवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के सभागार में हुई इस अहम बैठक में उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने डीडीपीओ व संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों की उपस्थिति में निर्देश दिए की पराली प्रबंधन के कार्य में गतिमान होना बहुत जरूरी है, क्योंकि धान की कटाई का सीजन आ चुका है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी को मतलौडा और गांजबड़ मैं 25-25 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी जहां पर वह अपना कलेक्शन सेंटर बनवाएंगे।
- जिला प्रशासन करवाएगा रिफाइनरी को जमीन उपलब्ध
कलेक्शन सेंटर पर ही पेमेंट के भुगतान करने की व्यवस्था करें
उपायुक्त ने रिफाइनरी के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि वह अपने कलेक्शन सेंटर पर ही पेमेंट के भुगतान करने की व्यवस्था करें और यह पेमेंट 24 घंटे के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी को यह जमीन लीज पर दी जाएगी। उन्होंने डीडीपीओ को कहा कि दी जाने वाली जमीन के ऊपर हाई टेंशन ना हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए और वहां पर पानी भी ना ठहरता हो। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन को लेकर विगत दिवस प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने भी रिफाइनरी परिसर में बैठक ली थी और इस पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में सोमवार से ही कार्यवाही शुरू कर दी जाए ताकि कलेक्शन सेंटर जल्दी बनाए जा सकें। इस मौके पर डीडीपीओ सुमित चौधरी, बीडीपीओ रितु लाठर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ वजीर सिंह व रिफाइनरी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल
यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग