Delhi Weather Update : तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत

0
129
Delhi Weather Update : तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत
Delhi Weather Update : तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत

खराब से मध्यम श्रेणी में आया एक्यूआई

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : लंबे समय से प्रदूषण ेसे जूझ रहे लोगों के लिए पश्चिम से चलीं तेज हवाएं राहत लेकर आर्इं। हवा की दिशा और गति बदलने से राजधानी के वातावरण में छाई प्रदूषण की परत छट गई और लोगों ने राहत की सांस ली। तेज हवा के चलते वातावरण में एक दम से बदलाव आया और एक्यूआई में लगभग 100 अकों का सुधार भी दर्ज किया गया।

इसके साथ ही एक्यूआई बेहद खराब की श्रेणी से निकतले हुए मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। बुधवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 178 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। यह मंगलवार के मुकाबले 100 सूचकांक की कम है। इससे पहले 10 अक्तूबर को एक्यूआई 164 दर्ज किया गया था। इसके बाद सर्दी के दस्तक देने के साथ ही हवा की स्थिति बिगड़ती गई।

आज भी मध्यम श्रेणी में रहेगा एक्यूआई

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार बृहस्पतिवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद फिर से हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। बुधवार को हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा से चली। अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 100 के पार रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में अभी भी एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। जबकि अशोक विहार, आया नगर, बवाना समेत 22 इलाकों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से चल सकती है। हवा की गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है। वहीं, शुक्रवार को भी हवा उत्तर-पश्चिम दिशा के साथ 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति रहेगी। साथ ही, शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम चलेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बनाया खास प्लान

दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए बनाई गई संयुक्त टास्क फोर्स में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सात डीसीपी व पड़ोसी राज्यों के छह जिले के ट्रैफिक डीसीपी समेत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर को नोडल अधिकारी के तौर पर शामिल किया गया है। बेहतर तालमेल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पहली बार इस तरह का नियम बनाया गया है। ग्रेप चार में प्रतिबंधित किए गए वाहनों को दिल्ली की सीमा तक पहुंचने से पहले ही पड़ोसी राज्यों के विभिन्न जिले में रोका जा सके, इसलिए संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

सीमाओं पर बैनर व संयुक्त पिकेट लगाकर पुलिस 15 साल पुराने पेट्रोल और दस साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त करने के अलावा ग्रेप चार में प्रतिबंधित वाहनों का चालान कर रही है। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के ट्रैफिक इंस्पेक्टर जिनकी ड्यूटी सीमाओं पर है उनके लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। इस ग्रुप में सीमाओं पर चेकिंग से संबंधित तस्वीरें डाली जाती हैं। साथ ही आला अधिकारी किसी मसले पर निर्देश देते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी वीजा मुहैया कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : हवा की हालत खराब, जारी रहेंगे ग्रैप-4 प्रतिबंध : सुप्रीम कोर्ट