Strong Thunderstorm In Delhi: दिल्ली में तेज आंधी ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत

0
67
Strong Thunderstorm In Delhi

Aaj Samaj (आज समाज), Strong Thunderstorm In Delhi, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर कल देर शाम को आई तेज आंधी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। तूफान के बीच लगभग 80 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलीं जिसके कारण दर्जनों पेड़ उखड़ गए। पेड़ों के गिरने दो लोगों की मौत हो गई। बिजली के खम्भे गिर गए। हवाई यातायात पर भी इसका असर पड़ा। भरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हुई।

  • तूफान में 17 लोग घायल
  • आज भी आंधी के आसार

पुलिस के पास आए 500 से ज्यादा कॉल

खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली 9 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया। मौसम के तांडव के बीच दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के पास 500 से ज्यादा कॉल किए गए। दो लोगों की मौत के साथ ही मकानों को नुकसान पहुंचने के कारण 17 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार पेड़ उखड़ने के 152, मकान क्षतिग्रस्त होने के 55 और बिजली आपूर्ति बाधित होने के 202 फोन कॉल्स आए थे।

मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी एडवायजरी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मौसम की बेरुखी की आशंका के मद्देनजर पहले ही एडवायजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया था कि वे खासकर आंधी-तूफान के बीच घरों में ही रहें, अपनी खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। इसके अलावा मौसम विभाग से तूफान के तांडव के बीच घर से बाहर होने की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से भी बचने की सलाह दी थी।

तूफान के तांडव के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनकपुरी बी-2 में एक बड़े पेड़ के टूटने से सड़क बाधित होने के बाद धरम मार्ग और जनकपुरी की ओर आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात परामर्श जारी कर इन रास्तों का उपयोग करने से बचने को कहा। मौसम कार्यालय के मुताबिक, आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook