Strong Security Arrangements : स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 43 पुलिस नाके

0
205
Strong Security Arrangements
वाहनों जांच करते पुलिसकर्मी
Aaj Samaj (आज समाज), Strong Security Arrangements, पानीपत : 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े पुख्ता प्रंबध किए गए है। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में पुलिस की गश्त और मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। स्थाई व अस्थाई नाकों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। कांबिंग कर सभी होटल, ढ़ाबे, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, रैस्टोरेंट, मंदिर, मस्जिद कॉलोनी इत्यादी को चैक किया जा रहा है। रात के समय भी बॉर्डर नाकों द्वारा आनें जानें व्यक्तियो तथा वाहनों को जांच किया जा रहा है।
  • 730 पुलिसकर्मी तैनात, जिला के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सतर्कता से चेकिंग करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा माडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के नजरिये से जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों व अपराध अन्वेषण टीमों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देकर सतर्कता से चेकिंग करने के निर्देश दिए हुए है। कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न स्थानों पर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गए है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 730 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही परेड ग्राउंड के चारों तरफ 6 विशेष नाके लगाए गए है। इसके अतिरिक्त जिले के 37 स्थाई व अस्थाई नाकों को अलर्ट किया गया है जिनके द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों पर निगरानी व जांच की रही है।

 

 

Strong Security Arrangements
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत

सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया

भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ सभी पीसीआर, राईडर, डायल 112 की गाड़िया निरंतर क्षेत्र में गश्त कर रही है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि शरारती तत्वों तथा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रहेगी। किसी व्यक्ति द्वारा कोई शरारत पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आमजन से अपील की है कि शहर के किसी भी क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध किस्म की वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम या संबंधित थाना प्रबंधक या चौकी इंचार्ज या डायल 112 को दे। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करें।