नईदिल्ली। मार्च महीने में सरकार को जीएसटी का अच्छा कलेक्शन प्राप्त हुआ। अब तक का सबसे अधिक जीएसटी कलेक् शन 1 लाख 23000 करोड़मार्च महीने में रहा। मंदी में चल रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है। जीएसटी कलेक्शन लगातार छठे महीेन एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा और महामारी के बाद लगातार चौथी बार 1.1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया। इसे अर्थव्यवस्था मेंसुधार के तौर पर देखा जा रहा है। वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि मार्च 2021 के दौरान जीएसटी राजस्व, जीएसटी की शुरूआत से सबसे अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी, आयकर और सीमा शुल्क आईटी प्रणाली सहित बहुपक्षीय स्रोतों से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करके नकली-बिलिंग के खिलाफ गहरी निगरानी की गई है, जिसने राजस्व संग्रह में योगदान किया। सकल जीएसटी राजस्व मार्च 2021 में 1,23,902 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी के 22,973 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के 29,329 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी के 62,842 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 31,097 करोड़ रुपये सहित), और उपकर के 8,757 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा 935 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.