Strong earthquake again in South Philippine: दक्षिण फिलीपीन में फिर आया शक्तिशाली भूकंप

0
243

एजेंसी,नई दिल्लीदक्षिण फिलीपीन में एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप आया। इस दौरान मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को इस इलाके में आए शक्तिशाली भूकंप में आठ लोगों की जान चली गई थी। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि मिंदानाओ द्वीप पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस झटके के कारण दक्षिणी शहर दावाओ में एक सरकारी इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह शहर भूकंप के केंद्र से करीब 45 किमी की दूरी पर है। पुलिस ने एएफपी को बताया कि इमारत के क्षतिग्रस्त होने से कम से कम आठ लोग घायल हो गए। बचावकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। एक अन्य शहर में पहले से क्षतिग्रस्त एक इमारत ढह गई। इसके भीतर एक स्थानीय अधिकारी पहले आए भूकंप के पीड़ितों के लिए अस्थायी चिकित्सा उपचार केंद्र बनाने में मदद दे रहा था। उस अधिकारी की मौत हो गई। एक होटल आंशिक रूप से ढह गया। एक आपदा अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि होटल को पहले ही खाली करवा लिया गया था। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को यहां बेहद शक्तिशाली भूकंप आया था। उसके बाद से कई बड़े झटके और सैकड़ों मामूली झटके आ चुके हैं जिससे लोग दहशत में हैं। मिंदानाओं द्वीप पर सैकड़ों परिवार अब भी शिविरों में रह रहे हैं। लगातार आ रहे झटकों के कारण वह खौफ में हैं और घरों में नहीं जाना चाहते।यूएसजीएस ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई थी और कहा था कि सुनामी का खतरा नहीं है।