Strong Dust Storm Impact: पंजाब में हजारों बिजली के खम्भे व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, पावरकॉम को 11 करोड़ की चपत

0
217
Strong Dust Storm Impact
लुधियाना में दीवार पर गिरा पेड़।

Aaj Samaj (आज समाज), Strong Dust Storm Impact, चंडीगढ़: हरियाणा के साथ पंजाब में भी आंधी ने कहर बरपाया है। बुधवार देर रात हरियाणा के भी करीब 17 जिलों में कई जगह हजारों पेड़ उखड़ गए, बिजली के खम्भे गिरने से बिजली गुल हो गई व पानी की सप्लाई बंद हो गई। इसी तरह पंजाब के बरनाला, रोपड़, संगरूर, मोहाली और पटियाला आदि जिलों में बुधवार रात करीब 12 बजे चली तेज धूल भरी आंधी से हजारों बिजली के खम्भे गिर गए जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

4000 खम्भे गिरे, 1000 ट्रांसफॉमरों को नुकसान

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज आंधी के चलते पंजाब में लगभग 4000 बिजली के खम्भे गिर गए हैं और करीब 1000 ट्रांसफॉमरों को नुकसान पहुंचा है। पावरकॉम को इससे लगभग 11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली गुल होने से कल भी कई जगह पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

बारिश से घटी बिजली की मांग

कई स्थानों पर बारिश भी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस कारण बुधवार के मुकाबले गुरुवार को बिजली की मांग में भी 2500 मेगावाट तक गिरावट देखने को मिली। बुधवार को बिजली की अधिकतम मांग जहां 10200 मेगावाट दर्ज की गई थी, वहीं गुरुवार को यह मांग 7700 मेगावाट रही। emas168

पावरकॉम को मिलीं 93 हजार शिकायतें

सूत्रों के अनुसार तेज आंधी सूबे में 194 बिजली के खंभे गिरे हैं। कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर व नवांशहर जिलों में 50 ट्रासफार्मरों को क्षति पहुंची है। पावरकॉम को तेज आंधी के बीच पूरे प्रदेश से 93 हजार शिकायतें मिलीं। इनमें से सबसे ज्यादा करीब 9800 शिकायतें अकेले लुधियाना जिले से आईं।

यह भी पढ़ें : Turkey में आए भीषण तूफान का हैरान करने वाला वीडियो, तिनके की तरह उड़ा सोफा

यह भी पढ़ें : Haryana में आफत बना बारिश, आंधी व तूफान, सैकड़ों पेड़ गिरे, 4 दिन बाद फिर पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें :  Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.