मुख्यारोपी पुलवामा श्रीनगर का रहने वाला
मनोज वर्मा, कैथल:
सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर द्वारा आरोपी रमेश निवासी धुआ जिला जींद, संदीप निवासी खापड जिला जींद तथा नरेंद्र निवासी माजरा जिला हिसार को गिरफ्तार करके तीनों आरोपियों का 17 अगस्त तक व्यापक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी रमेश के कब्जे से आंसर की देने की एवज में एडवांस के तौर पर प्राप्त की गई 6 लाख 87 हजार रुपए नकदी, उसका लेपटोप, 8 बैंक खातों की पास बुक तथा 4 चैक बुक, आरोपी संदीप के कब्जे से आंसर की देने की एवज में एडवांस के तौर पर लिए गए 2 खाली चैक तथा आरोपी नरेंद्र के कब्जे से रमेश तक आंसर की पहुंचाने की वारदात में प्रयुक्त की गई गाडी व उसका मोबाईल फोन बरामद किया गया है। तीनों आरोपी मंगलावार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपी संदीप को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि आरोपी रमेश तथा नरेंद्र का व्यापक पूछताछ के लिए पुन: 21 अगस्त तक का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नजीर अहमद निवासी फरताबल पामेर जिला पुलवामा श्रीनगर का मुख्यारोपी की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जबकि अन्य आरोपी राजकुमार 10 दिन के पुलिस रिमांड पर है।