Aaj Samaj (आज समाज), Strike Of Clerical Employees, करनाल, 3अगस्त, इशिका ठाकुर
लिपिक कर्मचारियों की हड़ताल का 30 वां दिन,भूख हड़ताल का आज 13 वां दिन,धरने पर बैठे लिपिक कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के बाहर थाली बजाकर किया प्रदर्शन.
कर्मचारियों ने थाली बजाओ सरकार जगाओ के नाम से किया प्रदर्शन
करनाल में प्रदेश स्तरीय क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले लिपिक कर्मचारी लघु सचिवालय परिसर के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लिपिक कर्मचारियों के प्रदर्शन का आज 30 वां दिन है तथा इनकी भूख हड़ताल का आज 13 वां दिन है। लिपिक कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतनमान 35 हजार 4 सौ किया जाए। अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए आज लिपिका कर्मचारियों ने थाली बजाओ सरकार जगाओ के नाम से प्रदर्शन किया। लिपिका कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक मांग नहीं मानेगी तब तक आंदोलन यूं ही करते रहेंगे और लिपिक 35400 वेतन की मांग कर रहे हैं।
लिपिक कर्मचारि नेता परमजीत सिंह जिला सचिव ने कहा कि लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार पिछले 30 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार के साथ उनकी अभी तक दो दौर की वार्ता हुई है जिसमें उन्होंने वेतनमान बढ़ाने के जो मुख्य 10 बिंदु होते हैं उन पर भी चर्चा की लेकिन नतीजा कोई भी सामने नहीं आया है।
सरकार इस धरने को लंबा चलाना चाहती है तथा पब्लिक को परेशान करना चाहती है तथा कहीं ना कहीं आम जनता को कर्मचारियों के खिलाफ किया जा सके लेकिन कर्मचारी लगातार पहले भी सरकार का काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। इनका कहना है कि वह जनता को परेशान करना नहीं चाहते लेकिन अपने हक में उनकी मांग जायज है मौजूदा समय में उनका जो वेतनमान है वह 19 हजार 900 रुपये में उनको घर खर्चा चलाना बेहद मुश्किल है इसी को लेकर आज उन्होंने खाली हो जाओ सरकार जगाओ के रूप में थाली बजाकर अपना प्रदर्शन किया है।
लिपिक कर्मचारी नेहा ने कहा कि लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण उन्होंने मजबूरन अपना धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है सरकार ने पिछले 40 सालों से कर्मचारियों की कोई भी इंक्रीमेंट नहीं की है और अब सरकार को लिपिक कर्मचारियों की मांग गलत लग रही है। उन्होंने कहा कि यदि लिपिक कर्मचारियों के कामकाज को देखा जाए तो उनकी यह मांग भी काफी कम है।
यदि सरकार उनकी मांगें तुरंत मान लेती है तो वह अपने कार्य पर जल्द वापस लौट जाएंगे और जनता के रुके हुए कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करेंगे।
लिपिक कर्मचारी 5 जुलाई से लघु सचिवालय परिसर में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार के साथ लिपिक वर्ग की 2 दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन अब तक गतिरोध समाप्त नही हुआ है।
यह भी पढ़ें : Social Organizations : नूह में हुई हिंसा के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण
Connect With Us: Twitter Facebook