Strike by Rural Sanitation workers : ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : सतबीर गोयत

0
287
आम आदमी के वरिष्ठ नेता मास्टर सतबीर गोयत
आम आदमी के वरिष्ठ नेता मास्टर सतबीर गोयत

Aaj Samaj (आज समाज),Strike by Rural Sanitation workers,मनोज वर्मा,कैथल: गांवों में सफाई करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा कर आंदोलन शुरू कर दिया गया है । जिसका आज आम आदमी पार्टी हरियाणा शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में धरना स्थल पर पंहुच कर पार्टी की ओर से पुरजोर समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया। मास्टर सतबीर गोयत ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि हरियाणा में वर्तमान समय मे ऐसा कोई वर्ग नही है जो खट्टर दुष्यंत की सरकार से खफा नही है। पिछले समय मे आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों का आंदोलन चला, अब आशा वर्करों और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का आंदोलन जारी है।

परंतु सरकार बातचीत के द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में इनकी जायज मांगो को मान नही रही और अड़ियल रवैया अपनाएं हुए है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलोकतांत्रिक व्यवहार के चलते हरियाणा प्रदेश हड़ताल प्रदेश बन गया है। जिससे आम जन में भारी रोष व्यापत है। इस तरह का व्यवहार मुख्यमंत्री को तो कम से कम नही करना चाहिए। मुख्यमंत्री को इनकी मांगे सुनने के बाद इनकी मांगो को मानना चाहिए क्योंकि इन लोगों की मांगें नाजायज नही है। बल्कि तर्कसंगत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इनकी मांगो पर कोई विचार नही किया गया तो आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में इनके साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

Connect With Us: Twitter Facebook