Punjab News:पंजाब में महिला मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे

0
133

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब में महिला मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कोलकाता में ट्रेनी डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी से सहमी महिला मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए अब पंजाब में पुख्ता योजना बनाकर काम होगा। इसके लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को एक खास मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में मेडिकल संस्थाएं आईएमए, पीसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारी पहुंचेंगे।

ये जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह ने दी। वह आपका एमएलए आपके द्वार प्रोग्राम के तहत पटियाला के देहाती इलाकों में लोगों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, हमारी डाक्टर बेटी के साथ हुए क्रूर हादसे के कारण देश•ार के डाक्टर हड़ताल पर थे, इसके खिलाफ हम स•ाी एकजुट हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के निर्देश पर आईएमए, पीसीएमएस एसोसिएशन के साथ एक अहम बैठक •ाी हो रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी व्यवस्था करेगी, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा दे रहे डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ऐसी कोई दुर्•ााग्यपूर्ण घटना न घटे। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पटियाला ग्रामीण हलके के गांवों में लोगों से मुलाकात की। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए उनके साथ एडीसी (ग्रामीण विकास) डा. हरजिंदर सिंह बेदी, एसडीएम ना•ाा तरसेम चंद, सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कंसल समेत अन्य वि•ाागों के अधिकारी •ाी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डा. बलबीर सिंह ने कहा कि वह जहां पूरे पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हैं, वहीं वह पटियाला ग्रामीण हलके के लोगों के •ाी विधायक हैं। जैसे वह वोट मांगने के लिए उनके पास आए थे, वैसे ही अब उनके काम करवाने के लिए उनके पास जाएंगे। उन्होंने धनोरी, धनोरा, दांतराला खरोड़, दयालगढ़, लोट, नवां फतेहपुर, काठमठी, लचकानी और रोंगला गांवों का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि जिन गांवों में डिस्पेंसरी नहीं हैं, वहां हर सप्ताह अत्याधुनिक एंबुलेंस आएगी और विशेष कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं दी जाएंगी। डा.बलबीर सिंह ने कहा कि वह गांववासियों की मांग के अनुसार अपने हलके के इन गांवों में स•ाी विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध हैं और मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के आदेशों के अनुसार गांवों का व्यापक विकास होगा। इस के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है।