- ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों के काटे जाएंगे चालान
प्रवीण वालिया, करनाल,13 अप्रैल:
करनाल के जिला उपायुक्त अनीश यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नेशनल हाईवे पर जो भी अवैध कट को खोले उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसा करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाना उनकी प्राथमिकता है।
इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला उपायुक्त वीरवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के संबंध में एक बैठक में बोल रहे थे। बैठक के दौरान इंटिग्रेटिड रोड एक्सिडेंट डाटा की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें शहर के 10 स्थानों को चिन्हित किया गया जहां 2022 में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इन जगहों पर भविष्य में हादसों में कमी लाई जा सके, इसको लेकर मंथन किया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन जगहों पर जल्द से जल्द क्या समाधान किए जा सकते हैं, उसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ-साथ हाईवे पर लोगों द्वारा खोले गए अवैध कट को बंद किया जाए। इसके लिए पुलिस की मदद की आवश्यकता है तो तत्काल पुलिस सहायता ली जाए।
ओवर स्पीड के काटे जाएंगे चालान-
इंटिग्रेटिड रोड़ एक्सिडेंट डाटा की रिपोर्ट में यह सामने आया कि कुछ जगहों पर ओवर स्पीड़ की वजह से हादसे हो रहे हैं। ऐसे में जिला उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि ओवर स्पीड़ के चालान काटे जाए। जिन जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं, वहां कैमरों को एक्टिवेट किया जाए और उनकी मदद से चालान किए जाए। उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर स्पीड़ ब्रेकर की आवश्यकता है, वहां पर स्पीड़ ब्रेकर बनाए जाए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा होती है।
ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, आईआरएडी से प्रोजेक्ट मैनेजर स्वाति, एनएचएआई से भानू प्रताप व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Summer skincare tips: गर्मी के मौसम में पाएं हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन
यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस