Punjab News : गुरदासपुर अस्पताल हिंसा के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डॉ. बलबीर सिंह

0
129
Punjab News : गुरदासपुर अस्पताल हिंसा के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डॉ. बलबीर सिंह
Punjab News : गुरदासपुर अस्पताल हिंसा के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई : डॉ. बलबीर सिंह

कहा, सेवा कर्मियों एवं स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : बीते रोज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में हुई हिंसक झड़प पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसकी जांच करने के लिए न केवल उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के आदेश जारी किए हैं बल्कि दोनों गुटों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाने की बात भी कही है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए, पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अस्पताल एक शांतिपूर्ण स्थान है और इसके परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा, झगड़े या तोड़फोड़ को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल कर्मी के विरुद्ध हिंसा अथवा अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैर-जमानती अपराध है और यह अस्पताल के प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर दलविंदरजीत सिंह (आईएएस), एसएसपी आदित्य (आईपीएस) और सिविल सर्जन डॉ. प्रभजोत कौर कलसी ने जिला अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने कहा कि झगड़ा करने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोषियों को अस्पताल को हुए नुकसान की भरपाई दस गुना करनी होगी। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से घटना की जानकारी ली और सुरक्षा के प्रति भरोसा दिलाया।

सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी : एसएसपी

एसएसपी आदित्य ने बताया कि झगड़े में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन पर पंजाब प्रोटेक्शन आॅफ मेडिकेयर सर्विस पर्सन्स एंड मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस (प्रिवेंशन आॅफ वायलेंस एंड डैमेज टू प्रॉपर्टी) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हुआ था, लेकिन किसी डॉक्टर या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अस्पताल को हुए नुकसान के अनुसार संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं और सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में किसी भी तरह का हंगामा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : कांग्रेस नेता नहीं चाहते पंजाब में शांति रहे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश