कहा, प्रदेश के लोग ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं और इनके चंगुल में फंसकर लाखों रुपए न गवाएं

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही गैर-कानूनी एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन गैर-कानूनी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बहुत सख्त है जिनके कारण ये मासूम भारतीय गैर-कानूनी तरीके से विदेश गए थे और अब अमेरिका जैसे देशों में उन्हें देश निकाला दिया गया है।

पंजाब सरकार करेगी मिसाली कार्रवाई

भगवंत सिंह मान ने कहा कि आम भारतीयों को धोखा देने वाले ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मिसाल कायम की जाएगी ताकि दूसरों को सबक मिल सके। पिछले दिनों अमेरिका से वापस भेजे गए देश के सैकड़ों युवाओं के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अमेरिका से नौजवानों को देश निकाला देने की घटना हम सभी के लिए आंखे खोलने वाली है। उन्होंने कहा कि अच्छे मौकों की तलाश में विदेश जाने के बजाय, राज्य के नौजवानों को यहां ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को विभिन्न क्षेत्रों में मौके प्रदान कर रही है।

नशे व नशा तस्करी से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के अभिशाप के प्रति कोई लिहाज न रखने की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को उनके अधिकार क्षेत्र में बड़े अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि गैर-कानूनी गतिविधियों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है और इस अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग को लोक लहर में बदला जा रहा है और इस उद्देश्य के लिए पंचायतों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम