पंजाब राज्य महिला आयोग ने गांव जनसूहा मामले का स्वयं नोटिस लिया, एसएसपी से मांगी रिपोर्ट

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने एक बार फिर से यह दोहराया है कि प्रदेश में किसी भी महिला से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति सुचेत रहना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति उनका शोषण न कर सके। उन्होंने पटियाला के वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट आॅफ पुलिस (एसएसपी) को गांव जनसूहा, जिला पटियाला के ग्रामिणों द्वारा एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार के आरोपों संबंधी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों से तुरंत मांगा जवाब

मीडिया रिपोर्टों का स्वयं नोटिस लेते हुए आयोग ने एस.पी. रैंक के अधिकारी को इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग एक्ट, 2001 की धारा 12 के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा है।

चेयरमैन राज लाली गिल ने कहा कि जांच के परिणामों के आधार पर यदि महिला को परेशान करने या अनुचित दबाव डाले जाने की सुरत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपनी वचनबद्धता पर दृढ़ है और आयोग द्वारा किसी भी तरह की धमकी, परेशानी या महिलाओं के अधिकारों की उल्लंघना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महिलाओं के बिना समाज की कल्पना संभव नहीं

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने एक बार फिर से दोहराया कि महिला के बिना किसी भी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज की प्रगति के बारे में सोचा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद आज हम देखते हैं कि समाज में हर जगह महिलाओं को दबाया जाता है। उनका अलग-अलग तरीके से शोषण किया जाता है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : 12 हजार स्कूलों पर खर्च होंगे दो हजार करोड़ : बैंस

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अनशन खत्म हुआ है न कि आंदोलन : डल्लेवाल